अवैध खनन राेकने गए कम्प्यूटर बाबा की नाव रेत में फंसी

2019-06-17 488

होशंगाबाद. यहां नर्मदा की खदानों से रेत खनन की सूचना पर रविवार रात 8 बजे कंप्यूटर बाबा बघवाड़ा रेत खदान में अवैध खनन की रेत ट्राली पकड़ने गए। लेकिन, उनकी नाव रेत टीलों में फंस गई और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने रेत खनन, भंडारण पर शुक्रवार से रोक लगा दी है।